
*छात्रों का गौरव: अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन*
महमूदाबाद सीतापुर, नैमिष टुडे/संवाददाता
महमूदाबाद के विद्यालय सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज में अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कालेज व मेधावियों को यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी। अलंकरण समारोह में इंटर के टॉपटेन के छात्रों में मधुमिता, कशिश, शिवानी, क्रीती, शुभी वर्मा, निशां, आशी वर्मा, स्वाती वर्मा, महक राज व आरूषि वर्मा को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही हाईस्कूल में प्रदेश में चौथा स्थान पाने वाली छात्रा आंचल वर्मा, सातवां स्थान प्राप्त करने वाली सिद्धि सिंह तथा जिले की टॉपटेन की सूची में स्थान बनाने वाली ऋचा वर्मा व गुंजन वर्मा को साइकिल भेंट की गई। साथ ही 11 अन्य मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान अंग्रेजी माध्यम की विज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को भी परस्कृत किया गया। वार्षिक परीक्षा व शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए भी यूपी बोर्ड के मेधावियों को वितरित किये गए।
बच्चों को बैग व दीवार घड़ी व रिपोर्ट कार्ड दे कर प्रोत्साहित किया गया। छात्रों को कालेज लाने व भेजने वाले वाहन चालक भी सम्मानित किये गए। कालेज प्रबंधक अजय वर्मा ने बड़े मंगल पर भंडारा कर सभी को प्रसाद बांटा। प्रधानाचार्य अल्पना त्रिपाठी, उप प्रबंधक अनिल वर्मा, समाजसेवी गणेश वर्मा, पूर्व प्रधान फूलचंद्र वर्मा, रामसागर वर्मा, बबलू श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, सबोध यादव, जिपंस ओंकार नाथ,विनोद कुमार ,दिनेश वर्मा, सत्यम अवस्थी, वीरेश प्रताप सिंह, रामकमार गप्त, सावित्री देवी, मन्त्री सिंह, प्रीती देवी, आंचल सोनी, समा परवीन व निहारिका वर्मा आदि मौजूद थे।