
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर दो ट्रक आपस में भिड़े, टक्कर के बाद लगी आग में एक चालक की मौत
विष्णु सिकरवार
आगरा। मंगलवार सुबह आगरा-ग्वालियर हाईवे पर ग्राम बीरई स्थित सैंथिया पेट्रोल पंप के सामने भीषण सड़क हादसे में दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिसमें एक ट्रक का चालक ट्रक के अंदर ही फंस गया और जलकर उसकी मौत हो गई। दूसरा ट्रक चालक और परिचालक घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से परचून का सामान लेकर आ रहा ट्रक (संख्या PB08 DS 4082) सोमवार रात को हाईवे पर खराब हो गया था और सैंथिया पेट्रोल पंप के सामने खड़ा था। मंगलवार तड़के करीब 5:30 बजे धौलपुर की ओर से आ रहा हार्डवेयर से भरा टाटा कैंटर खराब खड़े ट्रक में तेज रफ्तार से पीछे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के तुरंत बाद टाटा कैंटर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों ट्रक उसकी चपेट में आ गए। टाटा कैंटर का चालक मोहर सिंह (44 वर्ष), निवासी थाना का पुरा, बामौर, मुरैना (म.प्र.) ट्रक के अंदर ही फंस गया और जलकर उसकी मौत हो गई। वहीं, खड़े ट्रक के चालक सिमरनजीत सिंह व परिचालक किसी तरह ट्रक से कूदकर बाहर निकले। कूदने के दौरान सिमरनजीत के पैर में फ्रैक्चर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सैंया पुलिस मौके पर पहुंचगई और फायर ब्रिगेड को बुलाया। हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति बन गई। जाम के कारण फायर ब्रिगेड को पहुंचने में करीब एक घंटे की देरी हुई। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दोनों ट्रक पूरी तरह जल कर राख हो गये। पुलिस ने घायल चालक व परिचालक को सीएचसी सैंया में भर्ती कराया और मृतक मोहर सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया। सैंया थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में एक चालक की मौके पर ही जलने से मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।