
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, के व्यवसाईयों ने तुर्की अज़रबैजान एवं अमेरिकी कंपनियों अमेजॉन और फ्लिपकार्ट का किया बहिष्कार
जनपद प्रतापगढ़ के व्यापारिक संघों ने भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों पर किए गए आक्रमण के समय तुरकिया और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के कारण व्यापारियों ने तुर्किए तथा अजरबैजान के उत्पादित सामानों का बायकाट करने का निर्णय लिया है।
व्यापारी नेता व भामासेना के संयोजक रवि गुप्ता ने बताया कि तुरकिया से भारत में अत्यधिक मात्रा में जैतून, जैतून का तेल, ड्राई फ्रूट्स का निर्यात भारत में करता है। इसी प्रकार तुर्किए का मार्बल तथा हाथ से बनी हुई फैशन की सामग्री भारत के बाजारों में आती है। प्रतापगढ़ के व्यापारियों ने तुर्की और अजरबैजान के निर्मित वस्तुओं को बाजार से न खरीदने की अपील नागरिकों से की है तथा साथ ही तुर्कीए उत्पादित वस्तुओं को न बेचने का निर्णय लिया है।
स्वदेशी जागरण मंच के भामा सेना के संयुक्त तत्वाधान में प्रतापगढ़ के व्यवसाईयों ने अमेरिकी कंपनी वालमार्ट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से ई व्यापार न करने का भी निर्णय लिया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमा प्रकाश अग्रहरि ने बताया कि वॉलमार्ट ,अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के ई व्यवसाय के कारण भारत के छोटे एवं मध्यम व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वॉलमार्ट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट लगभग 32% खुदरा भारतीय व्यापार को गहरे रूप से प्रभावित कर रहा है ऐसी स्थिति में भारत का छोटा व्यवसाय कहां जाएगा, उसकी आय का स्रोत क्या होगा। यह अत्यंत विचारणीय प्रश्न है। इसीलिए स्वदेशी जागरण मंच और भामा सेना (रजि॰) के आह्वान पर प्रतापगढ़ का व्यापारिक संघ अज़रबैजान, तुर्कीए तथा फ्लिपकार्ट, वॉलमार्ट एवं अमेजॉन का विरोध कर रहा है।
व्यापारियों का संघ जिला प्रतापगढ़ यह भी भारत सरकार से मांग करता है की ई-कॉमर्स के लिए एक स्पष्ट विधि बनायी जाए तथा एक रेगुलेटरी अथॉरिटी का निर्माण किया जाए जो विदेशी कंपनियों के व्यापार को नियंत्रित कर सके तथा भारत के छोटे एवं मध्यम व्यवसाइयों का संरक्षण कर सके। कार्यक्रम का संयोजन भामा सेना के संयोजक व व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख राय साहब जी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत के प्रांत संयोजक डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी,उमाप्रकाश अग्रहरि एवं बलिया के रसड़ा खंड कार्यवाह विश्वेश त्रिपाठी व व्यवसायी जितेंद्र मनधान,अमित गुप्ता सोनू,राहुल गुप्ता,अमित केसरवानी,राकेश सादवानी,सचिन गुप्ता,मिथुन कुमार (रवि लैपटॉप),नूरुल हक,कपिल यादव,नौशाद अली आदि व्यापारी उपस्थित रहे।