
महमूदाबाद, सीतापुर हरियाणा पुलिस ने प्रोफेसर अली खान को किया गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद
हरियाणा पुलिस ने रविवार को सोनीपत से प्रोफेसर अली खान को गिरफ्तार कर लिया है। अली खान, जो कि राजा महमूदाबाद के पुत्र हैं, साथ ही समाज वादी पार्टी के प्रवक्ता है।को ऑपरेशन सिंदूर पर की गई टिप्पणी को लेकर दर्ज हुई FIR के बाद हिरासत में लिया गया
प्रोफेसर अली खान पर महिला आयोग में 6 अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिसके चलते आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था। हालांकि, आयोग के तलब करने के बावजूद अली खान पेश नहीं हुए थे।
इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ राजद्रोह सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएँ U/S 196(1)B, 197(1)C, 152, 199 शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अली खान को आज सोनीपत से गिरफ्तार कर थाना राई लाया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के जरिए संवेदनशील मुद्दों पर भड़काऊ टिप्पणी की थी, जो कानून और व्यवस्था के लिए चुनौती बनी।
गिरफ्तारी के बाद मामला राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। फिलहाल, पुलिस और जांच एजेंसियाँ इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं।