
आगरा श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन,रुक्मणि विवाह और सुदामा चरित्र की हुई भावपूर्ण प्रस्तुति, भक्ति और श्रद्धा में डूबा गाँव
हवन, पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ होगाआयोजन
विष्णु सिकरवार
आगरा। ग्राम नगला कमाल के ब्राह्मण मोहल्ला में गत सात दिनों से चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन अत्यंत भक्तिपूर्ण और भावनात्मक वातावरण में हुआ। कथा के अंतिम दिन रुक्मणि विवाह और भगवान श्रीकृष्ण के परम मित्र सुदामा के चरित्र का चित्रण हुआ, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और कई श्रोताओं की आंखें भी नम हो गईं।
कथा व्यास पं. विष्णुकांत शास्त्री (श्रीधाम वृंदावन) ने श्रीकृष्ण-सुदामा संवाद को ह्रदयस्पर्शी शैली में प्रस्तुत करते हुए भक्ति, मित्रता, दान, विनम्रता और त्याग के महत्व को सरल भाषा में समझाया। रुक्मणि विवाह के प्रसंग को भी उन्होंने अत्यंत मधुर भजनों और भक्तिमय वातावरण में प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण गूंज उठा –जो राधा नाम ले, कृष्ण उसके संग चलें।
परंपरा और संस्कृति का संगम
इस धार्मिक आयोजन ने न केवल ग्रामीणों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया, बल्कि समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर पारंपरिक एकता और संस्कृति को जीवंत कर दिया। ग्रामीणों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया और पूरे सप्ताह कथा पंडाल में भक्ति का माहौल बना रहा।
परिक्षित की भूमिका में सावित्री देवी एवं सोनपाल शर्मा मंच पर विराजमान रहे। कथा आयोजन के प्रमुख आयोजक सोनपाल शर्मा (कार्यकारी अभियंता) और डालचंद शर्मा रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन की रूपरेखा बनाई और उसका सफल संचालन किया।
सहयोग देने वालों में राजवीर शर्मा, यादराम शर्मा, पप्पू शर्मा, हरनारायण शर्मा, सालिगराम शर्मा, जयराम शर्मा, वासुदेव शर्मा व दौलतराम शर्मा प्रमुख रूप से उल्लेखनीय रहे, जिन्होंने पंडाल व्यवस्था, भंडारे की तैयारी और अतिथियों के स्वागत आदि में विशेष योगदान दिया।
कथा के अंतिम दिन आयोजन स्थल पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार, एडवोकेट हरिओम सिकरवार, गजेंद्र सिंह लंबरदार, एड. जितेंद्र सिकरवार, थान सिंह सिकरवार, प्रधान मनोज परमार, शिवकुमार तोमर, हरि सिंह तोमर, विजयराज सिकरवार,शिवम सिकरवार, संगम सिकरवार, मनोज सिकरवार, विक्की ठाकुर, सोनू सिकरवार, अजय (बादशाह), दीपक सिकरवार, प्रवीण सिकरवार, शशिकांत शर्मा, अंकेश शर्मा, योगेश शर्मा, दीपक शर्मा, प्रदीप शर्मा, मुनेंद्र शर्मा, अजय (एयरफोर्स), विजय (जल निगम), भोला ठाकुर और राम राज सिकरवार ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई।
सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं और अंगवस्त्रों से भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने व्यासपीठ को नमन कर कथा श्रवण किया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।
भक्ति का केंद्र बना नगला कमाल
पूरे सप्ताह गांव के ब्राह्मण मोहल्ला में भक्ति, श्रद्धा, सेवा और आयोजन की ऊर्जा महसूस की गई। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा वर्ग – सभी ने उत्साह के साथ प्रतिदिन कथा में भाग लिया। कई घरों में व्रत और पारंपरिक भजन संध्या का आयोजन भी हुआ।
कथा का विधिवत समापन 19 मई को होगा, जिसमें हवन, पूर्णाहुति और विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। इसके लिए गांव में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।