
हिमांशु द्विवेदी/ नैमिष टुडे
कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33, पुलिस विभाग की 36, विकास विभाग की 04, व अन्य विभागों की 25 कुल 98 शिकायतें प्राप्त हुई। मौके पर 8 प्रकरणों का निस्तारण हुआ l उन्होंने निर्देश दिये कि शेष 90 शिकायतों के समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये।
शिकायतकर्ता रामप्रकाश पुत्र रामेश्वर निवासी कासिमपुर परगना व तहसील कन्नौज द्वारा नाम शुद्ध किये जाने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिसको तत्काल शुद्व करा दिया गया है। प्रार्थिनी अनुप्रिया कटियार पुत्री स्व० प्रताप सिंह कटियार निवासी शिवाजी नगर सरायमीरा द्वारा नाबालिग से बालिग दर्ज किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिसको बालिग दर्ज कराते हुये संशोधन खतौनी प्रार्थिनी को प्राप्त करा दी गई है।
आवेदक रवीश कुमार आदि निवासी ग्राम आंटी द्वारा आबादी की भूमि के कुछ भाग पर चबूतरे की गई अतिक्रमण कर लिये जाने के शिकायत के कम मे मौके पर क्षेत्रीय को हटवा दिया गया है। बनाकर लेखपाल द्वारा अतिक्रमण को हटवा दिया गया है l प्रार्थी तनिष्क कटियार स्व० प्रताप सिंह कटियार निवासी शिवाजी नगर सरायमीरा द्वारा नाबालिग से बालिग दर्ज किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिसको बालिग दर्ज कराते हुये संशोधन खतौनी प्रार्थी को प्राप्त करा दी गई है। आवेदक सूरज कटियार पुत्र झब्बूलाल निवासी ग्राम आंटी द्वारा नाम संशोधन हेतु दिये गये प्रार्थना पत्र का निस्तारण करा दिया गया है। प्रार्थी श्री रघुराज पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम अलीनगर द्वारा मेडबन्दी किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके सम्बन्ध मे क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक द्वारा कच्ची मेडबन्दी की कार्यवाही पूर्व मे ही की जा चुकी थी l
आवेदिका प्रेमवती पत्नी विशेश्वर दयाल निवासी ग्राम वंशीपुर्वा मौजा वैसापुर पटटी द्वारा वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि न प्राप्त न होने के कारण प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिसके सम्बन्ध मे जांच अधिकारी द्वारा मौके पर ही प्रार्थिनी को अवगत करा दिया गया है कि लाभार्थी का खाता एन०पी०सी०आई० का मैंप न होने के कारण इनके खाते मे धनराशि अन्तरित नही हो पा रही थी माह मार्च 2025 मे खाता एन०पी०सी०आई० मैप पर मैंच हो जाने से आवेदिका की पेंशन प्रारम्भ हो गई है। आवेदिका श्रीमती शिल्पी पत्नी रामनिवास निवासी ग्राम बछरजापुर परगना व तहसील कन्नौज राशन कार्ड का लाक खुलवाने की शिकायत की गई जिसके कम मे प्रार्थिनी के राशन कार्ड का लॉक खोलने के साथ साथ यूनिट जोडकर शिकायत का पूर्णतया निस्तारण कर दिया गया है l
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में शिकायत का निस्तारण किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा विधिविरूद्ध एवं निर्धारित समय सीमा के पश्चात् न किया जाए। यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण किया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस से 03 दिन पूर्व ही समस्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायी जाये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक
विनोद कुमार, प्मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, उप जिलाधिकारी श्रीमती नवनीता राय, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे