लगातार बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस के केस, जाने कहा कितने आए नए संक्रमित

भारत में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. मामलों में करीब 15 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2380 नए मामले सामने आए. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 13,433 तक पहुंच गई. 11 अप्रैल से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा फिर से ऊपर की ओर बढ़ रहा है.

 

राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 187.07 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद स्कूलों के फिर से खुलने के बाद कई बच्चों और शिक्षकों में कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं. इससे स्कूल प्रशासन के साथ-साथ अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और आसपास के शहरों में बच्चों में कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं.

 

कोरोना का खतरा और बढ़ा

 

कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत वाले रोगियों की संख्या नंबर के आधार पर बढ़ी है. हालांकि इसका प्रतिशत कम हुआ है. कोरोना का रोजाना पॉजिटिवटी रेट 0.53% है. जबकि साप्ताहिक पॉजिटिवटी रेट 0.43 फीसदी है. अबतक 83.33 करोड़ कोरोना को लेकर टेस्टिंग की गई है. पिछले 24 घंटों में 4,49,114 कोविड-19 टेस्टिंग हुई है. कोविड-19 महामारी के प्रसार को लेकर चेन्नई में इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंस की ओर से गई एक स्टडी में बताया गया है कि देश में कोरोना की प्रजनन रेट यानी ‘आर’ वैल्यू करीब 3 महीने बाद 1 को पार कर गया है. शोध रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी के बाद पहली बार R वैल्यू बढ़कर एक से अधिक हुआ है. जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ गई हैं.

 

पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामले

 

21 अप्रैल- 2380 मामले

20 अप्रैल- 2067 मामले

19 अप्रैल- 1247 केस

18 अप्रैल- 2183 केस

17 अप्रैल- 1150 मामले

16 अप्रैल- 975 मामले

कोरोना से अबतक 5,22,062 की मौत

 

कोरोनो वायरस संक्रमण की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 49 हजार 974 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 56 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 5,22,062 हो गई. मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 फीसदी शामिल है, जबकि कोविड ​​​-19 की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है. 24 घंटे की अवधि में एक्टिव कोविड केस की संख्या में 1093 मामलों की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: