
*पहलगाम आतंकी हमले की डॉ. अम्मार रिजवी ने की कड़ी निंदा, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग*
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद (सीतापुर)।
पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस कायरतापूर्ण हमले को इंसानियत पर हमला बताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं केवल वे ही संगठन और व्यक्ति कर सकते हैं, जिनकी प्रवृत्ति हैवानियत से भरी होती है।
डॉ. रिजवी ने कहा कि मासूम और निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या करना मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, बल्कि कुछ लोग धर्म का मुखौटा पहनकर हिंसा फैलाने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोग समाज में धार्मिक उन्माद फैलाकर देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, जबकि दुनिया का कोई भी धर्म निर्दोष की जान लेने की इजाजत नहीं देता।
उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना की। साथ ही भारत सरकार से आग्रह किया कि वह मृतकों के परिजनों और गंभीर रूप से घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान करे।
डॉ. रिजवी ने यह भी कहा कि भारत जैसे विविधताओं वाले देश में ऐसे शैतानी कृत्यों की कोई जगह नहीं है। आतंकवादियों के नापाक मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण घटना से हमारे संकल्प कमजोर नहीं होंगे, बल्कि हम सभी भारतीय मिलकर आतंकवाद का डटकर मुकाबला करेंगे।
“जय हिन्द” के उद्घोष के साथ उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया।