रक्तदान संस्थान द्वारा श्रुति जनरल इंश्योरेंस कार्यालय में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

रक्तदान संस्थान द्वारा श्रुति जनरल इंश्योरेंस कार्यालय में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

 

*रक्तदान संस्थान जरूरतमंदों एवं निराश्रितों का जीवन बचाने हेतु सदैव तत्पर-निर्मल पाण्डेय*

 

आज रक्तदान संस्थान की प्रतापगढ़ इकाई द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान संस्थान द्वारा संचालित श्रुति जनरल इंश्योरेंस सर्विसेज कटरा रोड, करनपुर प्रतापगढ़ के प्रांगण में टी बी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष की टीम द्वारा सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। आज के रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार दुबे, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात अवनीश कुमार सिंह, पत्रकार दीपेश जैन, मोहित खंडेलवाल समेत कई लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। संस्थाध्यक्ष ने समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान के प्रति रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। संस्थाध्यक्ष ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से कभी किसी प्रकार का कोई विकार नहीं होता है। नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में ब्लड प्रेशर, शुगर, या हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि देश के सभी युवाओं को कम से कम वर्ष भर में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, जिससे कि उनका शरीर विकार मुक्त रहे।

रक्तकोष की टीम द्वारा रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय को रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आज का रक्तदान कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न कराने में रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय, प्रयागराज की सचिव प्रभजोत कौर,टी बी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज में तैनात बी सी टी वी वैन के संचालक डॉ पंकज कुमार, रक्तकोष प्रभारी डॉ. उत्तम सिंह यादव,डॉ अजय मिश्रा, डॉ हेमंत शुक्ला आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें