
रेउसा-महमूदाबाद रोड पर गिरे 56 हजार रुपये लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल
थानाध्यक्ष अतुल शुक्ला की सक्रियता से मालिक को लौटे पैसे, व्यापारी ने जताया आभार
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर
थानगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेउसा-महमूदाबाद रोड पर शुक्रवार को एक व्यापारी के 56,000 रुपये गिर गए थे, जिन्हें थानगांव के दो ईमानदार नागरिकों ने उठाकर थाने को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष अतुल शुक्ला ने तत्परता दिखाते हुए रुपये को कब्जे में लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थानगांव कस्बे के राम चंदर और सरैया भटपुरवा निवासी शफीक को सड़क किनारे गिरा हुआ कैश मिला था। उन्होंने बिना किसी लालच के तुरंत इसकी सूचना थाना थानगांव को दी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अतुल शुक्ला ने रुपये को अपने कब्जे में लिया और इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जानकारी प्रसारित की।
इस सूचना के आधार पर चिलवर, थाना कोतवाली देहात बहराइच निवासी व्यापारी शफीक, जो कि बहराइच से महमूदाबाद की ओर जा रहे थे, थाने पहुंचे और आवश्यक पहचान के बाद अपनी नकदी प्राप्त की। व्यापारी ने थानाध्यक्ष अतुल शुक्ला तथा रुपये लौटाने वाले दोनों नागरिकों का आभार जताया।
थानाध्यक्ष की ईमानदारी, तत्परता और पारदर्शिता की क्षेत्र में सराहना हो रही है। आमजन इसे समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण मान रहे हैं।