ट्रांसफार्मर की चिंगारी से 4 बीघा गेहूं की फसल जली।

ट्रांसफार्मर की चिंगारी से 4 बीघा गेहूं की फसल जली।

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के उमगरा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ। खेत के किनारे लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग से गेहूं की फसल में आग लग गई।

 

इस समय जिले में कई जगह गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है। कुछ जगहों पर कटाई का काम चल रहा है। ऐसे में खेतों के पास से गुजर रही बिजली की लाइनें बड़ा खतरा बन रही हैं। हवा के झोंकों से बिजली के तार टकराते हैं और चिंगारी निकलकर खेतों में गिरती है। इससे फसल को नुकसान का खतरा बना रहता है।

 

शुक्रवार दोपहर को शिव गोविंद उर्फ सुदामा बाथम के खेत में यह घटना हुई। ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी और तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें देख शिव गोविंद ने तुरंत मदद के लिए आवाज लगाई।

 

आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक 4 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूझबूझ और मेहनत से आग को आसपास के खेतों में फैलने से रोक लिया गया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें