डीएम की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न

——————-

दिनांक 17 अप्रैल 2025 प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कैम्प कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई जिसमें खेल से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह की सेवा विस्तार तथा तनख्वाह बढ़ाने पर चर्चा हुई और प्रोत्साहन समिति के क्यूआर कोड बनवाने पर विचार हुआ। विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्षों से खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के खाते में सहयोग धनराशि बढ़ाने व स्टेडियम परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर विचार किया गया। डीएम ने खेल प्रोत्साहन समिति के मेंबरशिप लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उसका प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। संयुक्त राष्ट्र की टिकट बनवाने, रसीद छपवाने व इंटर स्कूल खेलों की प्रतियोगिताएं करने पर भी विचार किया गया। डीएम ने स्टेडियम परिसर में वृहद वृक्षारोपण के तहत अशोक के वृक्षों का वृक्षारोपण करने पर विशेष बल दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति, उप जिलाधिकारी सदर नैंसी सिंह, सीओ सिटी शिवनारायण, क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज सहित सदस्य गण मौजूद रहे

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें