डॉ. दिव्यांशु ने पुनः रक्तदान संस्थान के हेतु किया स्वैच्छिक रक्तदान

डॉ. दिव्यांशु ने पुनः रक्तदान संस्थान के हेतु किया स्वैच्छिक रक्तदान

 

डॉ विनय सिंह की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान करवाया महिला को रक्त

 

 

आज रक्तदान संस्थान की जनसेवा से प्रेरित होकर संस्थान में नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाता ने एक बार पुनः अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्तदाता डॉ.दिव्यांशु कनौजिया वर्तमान में आगरा मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि आज संस्थान के माध्यम से उनका 13वां रक्तदान हो रहा है। उन्होंने बताया कि रक्तदान संस्थान समाज के लिए नि:शुल्क एवं नि:स्वार्थ कार्य कर रही है जिसके चलते मैं संस्थान के माध्यम से नियमित रक्तदान करता रहता हूं। उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद भी मैं अपने चिकित्सकीय प्रैक्टिस में रक्तदान संस्थान के माध्यम से समाज के लिए कुछ नए आयाम स्थापित करना चाहता हूं। जिसके लिए मुझे संस्थान के साथ जुड़कर कार्य करने में अच्छा लगता है। आज का यह रक्तदान आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर प्रतापगढ़ के रक्त केंद्र में करवाया गया। संस्था अध्यक्ष द्वारा रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में शक्ति विनायक हॉस्पिटल प्रतापगढ़ के चिकित्सक डॉ विनय सिंह की सूचना पर उनके अस्पताल में भर्ती मरीज भाना सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी भगवतगंज प्रतापगढ़ जो एनीमिक है उनके उपचार हेतु एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर प्रतापगढ़ के रक्त केंद्र द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया।मरीज के परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

आज के इस मौके पर निर्मल कुमार पाण्डेय, रवि शंकर पांडेय, अमित सिंह, डॉ विनय सिंह, आकाश कुमार अंतिमा विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें