हज़रत दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 18 से 21 अप्रैल तक आयोजित

हज़रत दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 18 से 21 अप्रैल तक आयोजित

 

सीतापुर (महमूदाबाद) – उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद स्थित खानकाहे दिलदारिया, प्रेमी बसेरा, सुन्दौली शरीफ में हज़रत बाबा दिलदार शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 18 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। इस पवित्र मौके पर देशभर से बड़ी तादाद में अकीदतमंदों के पहुंचने की उम्मीद है।

 

उर्स की शुरुआत 18 अप्रैल को जुमा के दिन नमाजे फज्र के बाद कुरआनख्वानी से होगी। नमाजे जोहर के बाद मीलाद-ए-काइनात की नज़र पेश की जाएगी और नमाजे असर के बाद गागर व चादर का जुलूस, शिफा महल से होकर पुराने रास्तों से गुजरते हुए आस्ताने आलिया तक पहुंचेगा। इशा की नमाज के बाद ईद मिलादुन्नबी की महफ़िल होगी।

 

19 अप्रैल को (शनिवार) नमाजे जोहर के बाद जिक्रे शोहदाए कर्बला और नमाजे असर के बाद गुलपोशी, चादरपोशी, महफ़िल-ए-शमा और शाम 4:13 बजे कुल शरीफ सरकारे वारिसे पाक पेश किया जाएगा।

 

20 अप्रैल को (रविवार) सुबह 10 बजे 14 मासूमों की नज़र, गुस्ल व चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी। मगरिब के बाद (6:45 बजे) कुल शरीफ पेश किया जाएगा। रात 9 बजे महफ़िल-ए-शमा और 10 बजे रंगारंग आतिशबाज़ी एवं जादूगरी का मुजाहिया प्रस्तुत किया जाएगा।

 

21 अप्रैल को (सोमवार) सुबह 7 बजे मेहमानों की रूख्सती के साथ उर्स का समापन होगा।

 

इस पाक मौके पर सज्जादा नशीन जनाब फरार-ए-आलम वारसी की सरपरस्ती में और नायब सज्जादा गुलाम गौस उर्फ दिल्लन वारसी एवं गुलाम फिरदौस उर्फ मिट्ठन वारसी की निगरानी में आयोजन किया जा रहा है।

 

वारसी सिलसिले से जुड़े कई मुरीद व जायरीन – झारखंड, लखनऊ, हजारीबाग, इलाहाबाद, बाराबंकी, बरेली, कलकत्ता सहित देश के विभिन्न हिस्सों से इस उर्स में शामिल होंगे।

 

“ख़ुदा रखे सलामत मेरे दिलदार का ये प्रोग्राम,

पिलाया जाता है यहाँ दिल खोलकर रिंदों को पैमाना”

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें