छिबरामऊ की ग्राम पंचायत कूंदेपुर में गूंजे अंबेडकर जयंती पर भीम के नारे,

छिबरामऊ की ग्राम पंचायत कूंदेपुर में गूंजे अंबेडकर जयंती पर भीम के नारे,

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

तहसील छिबरामऊ के ग्राम पंचायत कूंदेपुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनाई गई अंबेडकर जयंती,जिसमें सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोगों ने पहुंच कर बाबा साहब के विचारों को सुना,कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध भगवान के संकीर्तनों से की गई, उसके बाद कूंदेपुर निवासी महेश चंद्र शाक्य के द्वारा ग्राम प्रधान सुभाष शाक्य की उपस्थिति में आरती कराई गई,उसके बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों पर चर्चा की गई, कार्यक्रम का संचालन विकास,अर्जुन के द्वारा किया गया,कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य टीम सदस्य संतराम उर्फ विशेष कुमार , मुकेश कुमार,धर्मेंद्र,सचिन,संतोष, रवि शीलू ने कार्यक्रम को शांतिपूर्वक कराने में दिया पूर्ण सहयोग, कार्यक्रम में पढ़ने वाले छोटे बड़े बच्चों ने भी दिखाई अपनी – अपनी प्रतिभा कार्यक्रम में गुनगुन, सुहानी, दिव्या, नक्श,गोल्डी,पूनम,पूजा, तनिष्का, तान्या,दीक्षा, रितिक ने बाबा साहब के विचारों पर चर्चा कर सुनाई प्रेरणादायक पक्तियाँ, कार्यक्रम के संचालक ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती का आयोजन टीम के सदस्यों के सहयोग से ही होता चला आ रहा और आगे भी होता रहेगा, उन्होंने बताया की डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती 14 अप्रैल दिन सोमवार को बड़े हर्ष के साथ ग्राम पंचायत कूंदेपुर में मनाई गई।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें