दहेज़ हत्या के मामले में फरार पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 

 

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। थाना कागारौल पुलिस ने दहेज़ हत्या के एक सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त, मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह ने बताया कि तीन अप्रैल की रात को थाना क्षेत्र के गाँव नगला परिमाल में विवाहित ममतेश की दहेज़ की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी थी और शव को श्मशान घाट में जला दिया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से अधजले अवशेष बरामद कर डीएनए जांच और पोस्टमार्टम के लिए भेजे थे।

इस मामले में मृतका ममतेश के भाई नीरज ने चार अप्रैल को मृतका के पति चन्द्रवीर उर्फ़ टिंकू, सास राजेश उर्फ़ ढकेली, जेठ बलदेव उर्फ़ टिंकू, जेठानी अनुसूइया, देवर पवन और देवरानी प्रियंका सहित छः लोगों के खिलाफ दहेज़ हत्या और हत्या कर सबूत मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह ने आगे बताया कि सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त चंद्रवीर उर्फ़ टिंकू पुत्र स्व. महेश चंद निवासी नगला परिमाल, अकोला को गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएसआई विजेंद्र शर्मा, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अभय सिंह और प्रशिक्षु उपनिरीक्षक निशांत मिश्रा शामिल थे। पुलिस अब अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें