हनुमान जन्मोत्सव पर योगापार्क में हुआ हनुमान चालीसा पाठ, नशा मुक्ति का लिया संकल्प

हनुमान जन्मोत्सव पर योगापार्क में हुआ हनुमान चालीसा पाठ, नशा मुक्ति का लिया संकल्प

 

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। बजरंग दल के आव्हान पर ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित योगापार्क में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग करने वाले लोगों ने इस मौके पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और समाज में बढ़ते नशे के खिलाफ आवाज़ उठाने का संकल्प लिया।

योग शिक्षक लोकेश गुप्ता ने उपस्थित योग साधकों को हनुमान चालीसा का पाठ कराया और नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा आज की युवा पीढ़ी को गर्त में ले जा रहा है और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले योगार्थियों ने यह भी संकल्प लिया कि वे नशा मुक्ति का संदेश सिर्फ खुद तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि अपने परिवार और समाज में भी इसका प्रचार करेंगे।

इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख श्याम किशोर शर्मा, बजरंग दल के जिला सह संयोजक नमित चौहान सहित योग साधकों में विचित्र दीक्षित, के. सी. त्यागी, राजेश राठौर, भोला धर्मेंद्र, अंजू सिंह, मंजू यादव, सीमा, लक्ष्मी, वाणी, रेखा, नीलम, बबली, उषा आदि लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें