
सुनो भौजी की बहन…” गाने पर कन्नौज में गांव में आये बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तरपुरवा गांव में एक शादी की खुशियां उस वक्त दंगे में बदल गई जब बैंड पर बज रहे गाने “सुनो भौजी की बहन कछु कर लेन दे” को लेकर गांव बालों और बारातियों के बीच जमकर बवाल हो गया। मामला इतना बढ़ा कि गांवबालों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस हादसे में दूल्हे का छोटा भाई शिवांशु गंभीररूप से घायल हो गया। तरपुरवा निवासी रामनिवास की बेटी रागिनी की बारात फर्रुखाबाद के दीना नगला से आई थी। द्वारचार के समय बैंड पर बज रहे फूहड़ गानों का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। बारातियों ने बैंड वाले से गाना बदलने से मना कर दिया। इसी बीच ग्रामीणों ने पहले बैंड बालों को फिर बारातियों को डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू दिया। इस बवाल से नाराज बाराती बिना खाना खाए ही लौट गए। शादी के लिए तैयार सैकड़ों लोगों का खाना बर्बाद हो गया। सूचना मिलते ही जसोदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। तबतक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूल्हा अपने दो रिश्तेदारों के साथ रात में रुका और सुबह जल्दी में शादी की रस्में पूरी कर दुल्हन की बिदाई करवाकर ले गया।