
विश्व होम्योपैथी दिवस पर डॉ. अनिल बिहारी चाहर को किया गया सम्मानित
ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक मरीजों की सेवा करने पर मिला सम्मान
विष्णु सिकरवार
आगरा। विश्व होम्योपैथी दिवस 2025 के अवसर पर गुरुवार को होटल ऑरेंज, आगरा में आयोजित भव्य समारोह में डॉ. अनिल बिहारी चाहर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह आयोजन होम्योपैथी के जनक क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन के 270वें जन्मदिवस की स्मृति में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. रोहन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीमा यादव और जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी आगरा सहित अनेक चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहे। इस अवसर पर हैनीमैन के जीवन और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति पर विस्तार से चर्चा की गई।
डॉ. अनिल बिहारी चाहर, जो राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रोजौली जैंगारा के प्रभारी हैं, को ग्रामीण क्षेत्र में इस वर्ष सर्वाधिक मरीजों का उपचार करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कार्यभार संभाला था, तब मात्र एक-दो मरीज ही प्रतिदिन आते थे, जो अब बढ़कर लगभग 100 मरीज प्रतिदिन तक पहुंच गए हैं। चाहर वॉटी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग अब होम्योपैथिक इलाज के लिए इस अस्पताल में आते हैं और इसके सकारात्मक परिणामों से संतुष्ट हैं।
डॉ. चाहर ने ग्रामीणों में होम्योपैथी के प्रति बढ़ती रुचि को उत्साहजनक बताते हुए कहा कि यह पद्धति सुरक्षित, सुलभ और प्रभावशाली है, जिसे अब गांवों में भी व्यापक रूप से स्वीकार किया जा रहा है।