
अपर पुलिस आयुक्त ने किया थाना फतेहपुर सीकरी का वार्षिक निरीक्षण
विष्णु सिकरवार
आगरा। अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने एसीपी अछनेरा के साथ थाना फतेहपुर सीकरी का भ्रमण कर वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की स्वच्छता, कार्यालय व्यवस्थाओं, अभिलेखों के रखरखाव, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस मेस, शस्त्रागार, बैरक आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने थाना अभिलेखों को अद्यतन करने, पुलिस कर्मियों के कार्य संचालन में दक्षता बढ़ाने तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, स्थानीय नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद स्थापित करने, जनसुनवाई को प्रभावी बनाने एवं पुलिस सेवा को और अधिक जनहितैषी बनाने पर विशेष जोर दिया।
थाना निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को मजबूत करने हेतु सतर्क एवं संवेदनशील रहते हुए त्वरित एवं प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।