आवास विकास कॉलोनी सेक्टर चार में बड़ा हादसा, चार दुकानें ढहीं, मलबे में दबे 9 लोग, रेस्क्यू जारी

आवास विकास कॉलोनी सेक्टर चार में बड़ा हादसा, चार दुकानें ढहीं, मलबे में दबे 9 लोग, रेस्क्यू जारी

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर चार में शनिवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन दुकान की छत गिरने से चार दुकानें पूरी तरह से धराशाई हो गईं। हादसे के समय कई लोग अंदर मौजूद थे, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चश्मदीदों के अनुसार, मलबे में 9 लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक मलबे से 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे हुए हैं। जिला प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि रेस्क्यू में किसी प्रकार की बाधा न आए।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और डीसीपी सिटी सोनमकुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रशासन की ओर से जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में किसी अन्य के फंसे होने की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।
स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें