हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली को किया रवाना 

हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली को किया रवाना

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज।स्कूल चलो अभियान के तहत आज न्याय पंचायत स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन ग्राम पंचायत रेरीरामपुर में किया गया। भाजयुमो जिला मंत्री प्रबल प्रताप सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोई न छुटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल में पढ़ने जायेंगे, आदि नारों से गूंजते बच्चे गांव की गलियों से गुजरे और सभी अभिभावकों तथा उनके बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। नोडल संकुल प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि तरींद न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षक इस रैली में प्रतिभाग कर रहे हैं।स्कूलों में अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए सामूहिक प्रयास के तहत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुघर सिंह शिक्षक कौशलेंद्र सिंह, अमित शर्मा, मुकेश कुमार, अभय सिंह, विकास गुप्ता, हिमांशु तिवारी, पूर्ति चौबे तथा कल्पना शुक्ला अभिभावक महेश चंद्र मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें