शिक्षा सभ्य समाज के निर्माण में सहायक- समाजसेवी संजय शुक्ल

शिक्षा सभ्य समाज के निर्माण में सहायक- समाजसेवी संजय शुक्ल

 

नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला

लालगंज, प्रतापगढ़‌।‌ प्रा. वि. शमशेरगंज में शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षा जागरुकता रैली निकाली गई एंव विद्यालय के छात्र- छात्राओं को अंक पत्र का वितरण किया गया । इसके अलांवा कक्षा पांच के मेधावी छात्र हुसैन, नितिन व अंश को मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय शुक्ल के द्वारा सम्मानित किया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वाणी वंदना के साथ हुई । मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय शुक्ल ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति से सभ्य‌ समाज का निर्माण संभव है, शिक्षा बिना मनुष्य‌ पशु समान है, शिक्षित व्यक्ति स्वंय के साथ ही समाज के विकास में अपना सहयोग प्रदान करता है। सुशिक्षित‌ समाज का महत्वूपर्ण योगदान होता है । सरकारी स्कूलों में आज भी बेहतर शिक्षा दी जाती है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सच्चिदानंद त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा सामाजिक असमानता को कम करती है। शिक्षा से‌ मनुष्य के व्यक्तित्व में निखार आता है। इसके पश्चात कक्षा पांच के उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं एंव नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सिद्धार्थ, नैंसी, उवैद व आंचल को विद्यालय के शिक्षक डॉ. अरुण कुमार रत्नाकर ने माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. अरुण कुमार रत्नाकर ने किया । इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक विमलेश गुप्ता, मीना गुप्ता, माधुरी प्रजापति व लालती देवी आदि रहे ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें