
शिक्षा ही समाज का असली धन : मो0 इमरान
– रिवरडेल पब्लिक स्कूल के टॉपर्स हुए सम्मानित
– –
प्रतापगढ़। नया माल गोदाम रोड स्थित रिवरडेल पब्लिक स्कूल में बुधवार को टॉप रैंकर्स को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों को परीक्षाफल भी वितरित किया गया।
इस दौरान स्कूल के प्रबंधक मो0 इमरान खान ने कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, यह जीवन को सही दिशा देने वाली वह शक्ति है जो इंसान को अंधकार से उजाले की ओर ले जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह दीपक है, जो न केवल बच्चों के भविष्य को रोशन करता है बल्कि पूरे समाज को भी एक नई दिशा प्रदान करता है। शिक्षा ही समाज का असली धन है। इस दौरान नर्सरी क्लास के टॉपर अरमान अली, केजी की अलीना खान, जानवी, क्लास-1 के शाबाज कदीर, क्लास-2 के मो0 उबैद, क्लास-3 की आलिया भट्ट, क्लास-4 के अक्ष राठौर, क्लास-5 के हसनैन खान, क्लास-6 के मजहरूद्दीन अंसारी, क्लास-7 की अंजली भट्ट और क्लास-8 की अनवेषा राठौर को प्रबंधक द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अंत में स्कूल के मैनेजर मो0 इमरान खान व सह प्रबंधिका सादिया खान ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय, पूनम सिंह, हुवैदा परवीन, फरहाना, महिमा, तूबा, अनवर हुसैन खां समेत कई मौजूद रहे।