बोरे में बंद महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

बोरे में बंद महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

अनुज कुमार जैन
सीतापुर:महमूदाबाद
थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के गोडैचा-बांसुरा मार्ग पर रविवार सुबह एक अधेड़ महिला (55) का शव बोरे में बंद मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 7 बजे राहगीरों ने शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी बांसुरा को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, शव की अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया होगा। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है।

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर संभव सुराग जुटाने में लगी हुई है ताकि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके।

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं स्थानीय लोग भी इस वारदात को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें