
विकास कार्यों के नाम पर मचाई गई लूट जिम्मेदार मौन
सांडा/सकरन सीतापुर अंदू नसीरपुर ओड़ाझार में
मनरेगा से लेकर वित्त, कूड़ा प्रबंधन अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र व इंटरलॉकिंग के नाम पर सचिव द्वारा किया गया जमकर भ्रष्टाचार और प्रधान को किया गया मालामाल
विकासखंड सकरन भ्रष्टाचार के मामले में ग्राम पंचायत अंदूनसीरपुर व ओड़ाझार में चारों तरफ भ्रष्टाचार हाहाकार मचा रहा है लेकिन जिम्मेदार मौन रहकर भ्रष्टाचार को फलने फूलने का अवसर दे रहे हैं आखिर जिम्मेदारों द्वारा सरकार की मंशा के विपरीत क्यों कार्य किया जा रहा है आखिर इतने बड़े भ्रष्टाचार को किसका संरक्षण प्राप्त है क्या ब्लॉक के उच्च अधिकारी ही पीछे से भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं सचिव द्वारा भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जाना व खुद भ्रष्टाचार में शामिल होना तो उजागर हो गया लेकिन पीछे से भ्रष्टाचारियों को जो लोग सहयोग दे रहे हैं उनके नाम उजागर होना बाकी है बहुत जल्द ही उनके नाम भी उजागर हो जाएंगे जब ग्रामीणों से अंदूनसीरपुर में बात की गई तो ग्रामीणों ने सचिव व प्रधान पर बड़े गंभीर आरोप लगाए ग्रामीणों का कहना है सचिव व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जिम्मेदार ब्लॉक में बैठकर सरकार की नीतियों की बात करते हैं जीरो टारलेंश की बात करते हैं सत प्रतिशत सर्वे की बात करते हैं लेकिन उनके मातहत कर्मचारी उनको ठेंगा दिखाने का कार्य करते हैं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र मानक विहीन व घटिया निर्माण सामग्री से बनाया गया है ओड़ा झार में कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की दीवारें चटक गई तो अंदूनसीरपुर में इंटरलॉकिंग का बगैर सत्यापन व पूर्ण कार्य कराए बगैर सचिव शिवमंगल मिश्रा द्वारा भुगतान किया गया जब ग्रामीण कार्य हेतु सचिव के पास जाते हैं तो चार्ज न होने की बात कही जाती है लेकिन भ्रष्टाचार करने व भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के लिए चार्ज प्राप्त हो जाता है उनको उनके भ्रष्टाचार की गूंज जब ब्लॉक स्तर से निकलकर जिले स्तर तक गूंजने लगी है, इनके द्वारा ग्राम पंचायत सांडा में भी करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया पंचायत भवन, अमृतसर सरोवर, इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण आदि मनरेगा से जो भी कार्य कराए गए सभी कार्यों में लाखों की लूट इनके द्वारा कराई गई लेकिन यह भ्रष्टाचार करने में महारत हासिल की है जिम्मेदार भी पीछे से संरक्षण देकर आम जनमानस को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे हैं आखिर किस तरह किस तरह मिलेगा न्याय।