पुलिस और वनाधिकारियों के संरक्षण में प्रतिबंधित पेड़ो पर चलाए जा रहे आरे

पुलिस और वनाधिकारियों के संरक्षण में प्रतिबंधित पेड़ो पर चलाए जा रहे आरे

 

वगैर परमिट के शीशम व गूलर के पेड़ों को किया धराशाही

 

नैमिष टुडे संवाददाता

विकास मिश्रा

 

जनपद सीतापुर वनरेंज बिसवां क्षेत्र रेउसा थाना थानगांव क्षेत्र में ग्राम पंचायत मुजेहना पुलिस चौकी के पास 3 नबर पुलिया के पश्चिम दिशा में भदवरियन पुरवा निवासी राकेश ठेकेदार बग़ैर परमिट गूलर शीशम के पेड़ों को किया धराशाही। प्रतिबंधित पेड़ों की काटने की सुचना थाना प्रभारी थान गांव को फोन द्वारा दे दी गई हैं। थाना प्रभारी ने बताया वन विभाग अधिकारीयों को सूचना दे वन विभाग अधिकारियों के द्वारा मुकदमा लिखा जाएगा ।अब देखना यह है।की बिसवां रेंजर व सीतापुर डीएफओ बग़ैर परमिट पेड़ो को काटने वाले राकेश ठेकेदार के विरुद्ध क्या पुलिस और वनाधिकारियों द्वारा कठोर कार्रवाई होगी या यूं ही बगैर परमिट के प्रतिबंधित पेड़ों को काटने में ठेकेदारों के हौसले बुलंद होते रहेंगे या लगेगा इन पर अंकुश ।?या फिर पुलिस और वनाधिकारियों व ठेकेदारों की पकती रहेगी मिली जुली खिचड़ी?अगर ऐसा ही चलता रहा इसी तरह अधाधुंध पेड़ो की कटाई होती रहेगी तो ओ दिन दूर नहीं है सांस लेना भी दूभर हो जाएगा

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें