बाजे गाजे के साथ निकाली गई जल कलश मंगल शोभा यात्रा

बाजे गाजे के साथ निकाली गई जल कलश मंगल शोभा यात्रा

 

नैमिष टुडे संवाददाता

विकास मिश्रा

 

सकरन (सीतापुर) श्री शतचंडी महायज्ञ की जल कलश मंगल शोभा यात्रा शनिवार को गाजे बाजे के साथ निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे |

कस्बा सकरन के ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में श्री रामचन्द्र जी ट्रस्ट द्वारा आयोजित सात दिवशीय श्री शतचंडी महायज्ञ व प्रवचन कार्यक्रम की जल कलश मंगल शोभा यात्रा शनिवार को सुबह दस बजे से गाजे बाजे के साथ निकाली गई यह कलश यात्रा ठाकुरद्वारा मंदिर से भोलवा बाबा मंदिर,शीतला माता मंदिर,भुंइया देवी मंदिर से होते हुए कस्बा भ्रमण कर सकरन बिसवां मार्ग से प्यारापुर,लालूपुरवा होते हुए श्री त्यागी जी महाराज की कुटी स्थित किवानी नदी पर पहुंची जहां कलशों में नदी से जल भरा गया उसके बाद यात्रा पुन: यज्ञशाला पहुंची जहां पूजन के बाद यज्ञशाला में कलशों को स्थापित किया गया इस मौके पर मुख्य यजमान धनीराम जायसवाल यजमान रामकिशोर मिश्र,रामकिशुन अवस्थी अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह चौहान राहुल,गौरव,जयदीप,प्रदीप,राजा मिश्र,अवधेश,हरेन्द्र यादव,राममोहन राजपूत,छोटेलाल चौहान के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे इस सात दिवशीय कार्यक्रम में प्रवचन करने के लिए संदीप पांडेय कानपुर,किरन -मोहिनी शुक्ल मछरेहटा,पीयूष महाराज गोला,देवी प्रिया भगवती कानपुर से पधार रहे है कार्यक्रम में अंजना आर्ट ग्रुप सीतापुर द्वारा भगवान की झांकियों का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा कार्यक्रम का 28 मार्च को पूर्णाहुति,भंडारा,कन्याभोज के साथ समापन किया जाएगा

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें