
महमूदाबाद में 21 रमज़ान परंपरागत शाही जुलूस निकाला गया
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर: 21 रमज़ान को हज़रत अली की शहादत की याद में महमूदाबाद क़िले से परंपरागत शाही जुलूस निकाला गया। यह जुलूस प्रो. अली ख़ान राजा महमूदाबाद के नेतृत्व में सुबह 11 बजे क़िला महमूदाबाद से शाही साज-सज्जा के साथ निकला, जिसमें ऊँट, अलम, दुलदुल, ताबूत और ताज़िये शामिल थे।
जुलूस के दौरान पूरे रास्ते में शोक गीत (सोज़) पढ़े गए और मातम किया गया। बड़ी संख्या में अकीदतमंद श्रद्धा और ग़म के साथ जुलूस के हमराह रहे। यह जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से होता हुआ अमीरगंज स्थित करबला पर दोपहर 1:30 बजे पहुँचा, जहाँ ग़मगीन माहौल में सदाए “या अली” के साथ ताबूत और ताज़ियों को दफ़न किया गया।
इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी जुलूस में सक्रिय सहभागिता निभाई और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।