दहेज प्रताड़ना पड़ा जान का कारण

दहेज प्रताड़ना पड़ा जान का कारण

 

नैमिष टुडे संवाददाता एसपी शुक्ला

 

सीतापुर,जवाहर पुत्र श्री विष्णु पाल निवासी ग्राम पोस्ट इन्द्रौली थाना रामकोट जिला सीतापुर के निवासी है निवेदन है कि प्रार्थी अपने छोटी बहन मोनी देवी पुत्र श्री विष्णु पाल की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थीं हैहियत के मुताबिक के दान दहेज देकर के लगभग 6 वर्ष पूर्ण विपक्षी अरुण कुमार पुत्र आत्मा रामनिवास जी ग्राम पथरी थाना पिसावा जिला सीतापुर के साथ किया था शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट न होकर शादी के 6 माह पूर्व यह सभी विपक्षीगढ़ अरुण कुमार पुत्र आत्मा ससुर आत्मा राय पुत्र श्री मुन्नीलाल सास माया देवी पत्नी आत्माराम ननद रेनू पति आत्माराम जेठ पिंटू पुत्र आत्माराम पिंटू की पत्नी आदि लोग एक राय होकर, प्राथी की। Æ को करके गंदी गंदी गलियां देते और जाने से मारने की धमकी देकर पीटने लगते थे और अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे दहेज में सोने की चेन एक भैंस डेढ़ लाख रुपए नगद की मांग किया रिक्त दहेज की पूर्ति न होने के कारण आए दिन सभी विपक्षीगढ़ एक राय होकर के प्राथी की बहन को गंदी गलियां जान से मारने की धमकी देकर के विभिन्न प्रकार की यातनाएं किया करते थे कई बार अपने घर भी भगा दिया तो प्रार्थी कई जान बूझकर अपनी ससुराल भेजे जाते थे लेकिन विपक्षीगढ़ अपनी आदतों से बाज न आकर जान मरते धमकी प्रयास करते रहते, तीन बार जानलेवा हमला भी किया है 26/3/2025 को सभी विपक्षीगढ़ एक राय होकर के प्राथी बहन के को जहरीला पदार्थ पिला दिया प्रार्थी को बहन की हालत खराब हुई तो दिनांक 4/3/2025 को इलाज हेतु अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान गंभीर होने से चिकित्सा अधिकारी ने में चार0 4/ 3/2025को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर दिया तब प्रार्थी की बहन होने की सूचना मिली इलाज के दौरान प्रति बहन दिनांक 16/3/2025 को मेडिकल कॉलेज में ही देहांत हो गया, सूचना मिलते ही प्राथी की बहन बुरा हॉल है और करवाही और रिपोर्ट के लिए भटक रही हैं और न्याय की गुहार लगा रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें