
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई जी की नृशंस हत्या पर गहरा शोक
नैमिष टुडे/ संवाददाता
सीतापुर के प्रतिष्ठित पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई जी की निर्मम हत्या ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना न केवल पत्रकारिता जगत के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरी क्षति है। सच की आवाज उठाने वाले कलम के सिपाही को इस तरह दबाने का प्रयास बेहद निंदनीय है।
राघवेंद्र जी अपने कार्य के प्रति निष्ठावान थे और निर्भीक पत्रकारिता के प्रतीक थे। उनकी हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर एक कायराना हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और ईश्वर से कामना करते हैं कि उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करे। न्याय की लड़ाई में हम सभी उनके परिवार और पत्रकार समुदाय के साथ खड़े हैं।