एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में सॉल्वर गैंग का सरगना सहित कई सॉल्वर रंगे हाथों गिरफ्तार, मामला दर्ज

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में सॉल्वर गैंग का सरगना सहित कई सॉल्वर रंगे हाथों गिरफ्तार, मामला दर्ज

कछौना /हरदोई  माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन कराने एवं अति संवेदनशील जनपदों में आयोजित परीक्षाओं की सूचिता बनाते हुये नकल माफियाओं एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एसटीएफ लखनऊ (उ0प्र0) को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि सुभाष महाबली इण्टर कालेज कछौना जनपद हरदोई व कम्पोजिट विद्यालय गढ़ी कमालपुर के पास अनिल सिंह के मकान में हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की कांपिया साल्वरों द्वारा लिखवायी जा रही हैं। अनिल सिंह जोकि श्री जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज कटियामऊ गढी के प्रबन्धक एवं मालिक हैं। इनके द्वारा अपने ही स्कूल के टीचरों को सॉल्वरों के माध्यम से कॉपी लिखवाने के लिये लगाया हुआ था।

एसटीएफ व थाना कछौना पुलिस टीम द्वारा सूचना पर अनिल सिंह के मकान में पहुंचकर छापेमारी की, तो सॉल्वरों द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं लिखी जा रही थी। एसटीएफ व कछौना पुलिस टीम ने मौके से 19 अंग्रेजी व एक अर्थशास्त्र की उत्तर पुस्तिकाएं, 49 सादी उत्तर पुस्तिकाएं, 65 प्रवेश पत्र, 27 विभिन्न तिथियों में सम्मिलित छात्रों के नाम रोल नम्बर की सूची, 08 मोबाइल फोन, 12 नकल पर्ची, एक कृषि अर्थशास्त्र की पुस्तक, दो आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, एक डीएल, 1550 रुपये नगदी व कुल 09 अभियुक्त/अभियुक्ताओं व 05 महिला बालअपचारियों को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया है। वहीं एसटीएफ व कछौना पुलिस ने अमरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह ग्राम गाजू थाना कछौना जनपद हरदोई, अमृतपाल पुत्र गुरूदीन निवासी ग्राम बरवा सरसंड थाना बघौली जनपद हरदोई, अरविन्द कुमार पुत्र टेकराम वर्मा निवासी रेलवे गंज कालोनी पतसेनी थाना कछौना जनपद हरदोई, शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम हाजीपुर थाना बघौली जनपद हरदोई, मंशाराम पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम चनोखर थाना बघौली जनपद हरदोई, प्रियांषी पाल पुत्री राजू पाल नि० ग्राम गैसिंगपुर पोस्ट कछौना जनपद हरदोई, माही सिंह पुत्री अमित सिंह नि0 दीननगर थाना कछौना जनपद हरदोई, जान्हवी गुप्ता पुत्री निर्मल गुप्ता नि० ग्राम ठाकुरगंज पत्रसेनी थाना कछौना जनपद हरदोई, पल्लवी पाल पुत्री राजू पाल नि० ग्राम गैसिंहपुर थाना कछौना जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया तथा 05 महिला बालअपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। कोतवाली कछौना पर मु०अ०सं० 75/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340 (2) बीएनएस व 8/11/13(5) उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 पंजीकृत किया गया।

वहीं इसी क्रम में सुभाष महाबली इण्टर कालेज कछौना जनपद हरदोई में परीक्षार्थियों से रुपया लेकर उत्तर पुस्तिकाएं लिखवाई जा रही हैं। एसटीएफ लखनऊ (उ0प्र0) व कछौना पुलिस ने मौके से 11 उत्तर पुस्तिकाएं व पांच अभियुक्त/अभियुक्ताओ राममिलन सिंह पुत्र स्व० शिशुपाल सिंह निवासी ग्राम नैरा पोस्ट लोन्हारा कोतवाली कछौना, मनीष सिंह पुत्र राममिलन निवासी ग्राम नैरा पोस्ट लोन्हारा कोतवाली कछौना, शारदा प्रसाद वर्मा पुत्र भगवानदीन वर्मा निवासी ग्राम नारापुरवा अहरौरी थाना टडियावां जनपद हरदोई, रीति पुत्री शम्भूदयाल निवासी ग्राम उसराहा कोतवाली कछौना जनपद, अंकिता शर्मा पुत्री रामशंकर शर्मा निवासी ग्राम रैसों कोतवाली कछौना को घटनास्थल से हिरासत में लेकर को कोतवाली कछौना पर धारा 8/11/13(5) उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 मामला पंजीकृत किया गया। इस कार्यवाही से नकल माफियाओं में हड़कंप मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें