नावालिक को भगाने की समूची घटना को हजम कर गई रोमकोट थाना पुलिस 

नावालिक को भगाने की समूची घटना को हजम कर गई रोमकोट थाना पुलिस

मिश्रित सीतापुर / पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव से अपनी मां के साथ रिश्तेदारी में आयोजित मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए थाना रामकोट क्षेत्र के एक गांव गई नाबालिक बालिका को गांव से ही मोटर साइकिल द्वारा पीछा कर रहे दो युवक बालिका के मौसी के घर से अपने साथ बहला फुसला कर जरिए आसिनाई लेकर चंपत हो गए । घटनास्थल थाना रामकोट का होने के बावजूद भी रामकोट थाना पुलिस मांमले का अपराध पंजीकरण करने में तीन दिन बाद भी हीला हवाली कर रही है । ज्ञात हो सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य पर कार्य करने वाले सूबे के मुखिया द्वारा जारी निर्देशों के विपरीत घटनास्थल वाले गांव की थाना पुलिस जब नहीं दर्ज कर रही रिपोर्ट । तो फिर बालिका की पीड़ित मां कार्यवाही के लिए आखिर किससे करें गुहार । मांमले में बालिका की पीड़ित मां द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला अपनी 13 वर्षीय पुत्री को लेकर रामकोट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी अपनी बहन के घर मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए बीते 5 मार्च को गई थी । लेकिन विडंबनाओ के चलते निरहन गांव के निवासी दो युवक अपनी मोटर साइकिल से बालिका और उसकी मां का पीछा करते हुए रामकोट थाना क्षेत्र के इस गांव पहुंच गए । जहां बालिका अपनी मां के साथ मुंडन संस्कार में शामिल होने गई थी । मांमले में मजेदार बात यह है कि पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी बालिका को गांव के ही निवासी दो युवक रामकोट थाना क्षेत्र के उसी गांव से बालिका को जरिए आसिनाई बहला फुसलाकर लेकर चंपत हो गए । दूसरी तरफ पीड़ित मां घटनास्थल वाले थाना रामकोट क्षेत्र की पुलिस को घटित घटना की तहरीर मिलने के बाद भी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी कर रही है । कहना गलत न होगा कि रामकोट थाना पुलिस इस तरह कर रही है । सबका साथ सबका विकास । आखिरकार पीड़ित मां न्याय पाने के लिए कहां और किस करें अरदास ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें