
पहला आश्रम के संरक्षक कर रहे चौरासी कोसी परिक्रमा
नैमिष टुडे/ संवाददाता
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित में स्थित महर्षि दधीचि की स्मृति में विश्वविख्यात धार्मिक होली परिक्रमा मेला शुरू हो चुका है । इस धार्मिक परिक्रमा में देश के कोने कोने से संत , महंत , मठाधीश भाग लेने आए है । आज इस मेले का तीसरा पड़ाव है । आपको बता दें कि यह परिक्रमा पहला आश्रम के महंत नारायणदास के डंका बजाते ही अगले पड़ाव के लिए रवाना हो जाता है । पहला आश्रम के संरक्षक अनिल मिश्रा उर्फ बड़े भइया ने जानकारी देते हुए बताया है । कि वह महंत नारायणदास के साथ चौरासी कोसी परिक्रमा कर रहे है । उनका रथ इस परिक्रमा में चार चांद लगा रहा है । वहीं मेला प्रशासन की ब्यवस्थाऐं चाक चौबंद है । जिससे अभी तक किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नही हुई है ।