
आलमगंज चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बुजुर्ग से मारपीट का आरोप
विष्णु सिकरवार/नैमिष टुडे
आगरा। 65 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में आलमगंज चौकी इंचार्ज पतंजलि आर्य और पुलिसकर्मी रविंद्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। सीजेएम अचल प्रताप सिंह ने मामले की विवेचना के निर्देश दिए हैं।
यह मामला 16 दिसंबर 2024 का है, जब कालीचरण नामक बुजुर्ग ने अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पुलिस ने जुआ संचालित करने का झूठा आरोप लगाकर उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की और बेरहमी से पीटा। पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर से बाहर घसीटा और मुंह काला कर क्षेत्र में घुमाने की धमकी दी।
बुजुर्ग ने पुलिस के दुर्व्यवहार के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद सीजेएम ने मामले की जांच के आदेश दिए। जब पुलिस ने जांच रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत नहीं की, तो अदालत ने नोटिस जारी किया। इसके बावजूद रिपोर्ट न आने पर सीजेएम ने चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।