
दहेज मांग कर विवाहिता को किया बेघर
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
गुरसहायगंज कन्नौज ससुरारी जनों द्वारा विवाहिता से अतिरिक्त दहेज मांगा असमर्थता जताने पर ससुरारी जनों ने विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया विवाहिता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई नगर के मोहल्ला किदवई नगर निवासी रुबीना पुत्री मोहम्मद नईम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी शादी जनपद बरेली के थाना जगतपुर एजाज नगर गोटिया चांद मस्जिद के पास निवासीजीशान पुत्र आफता के साथ हुई थी जिसमें मेरे पिता ने समर्थ के हिसाब से दान दहेज दिया था कुछ समय के बाद ससुरारी जन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे असमर्थता जताने पर मेरे पति जीशान पुत्र आफताब अंसारी आफताब अंसारी पुत्र हबीबुर रहमान ससुर शबाना बेगम पत्नी आफताब अंसारी चंद पुत्र आफताब अंसारी सलमान पुत्र आफताब अंसारी नगमा पुत्री आफताब अंसारी ने प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी