
सीतापुर में पांच वर्षीय तान्या हत्याकांड से दहशत, विरोध में फूटे स्वर
सीतापुर, महमूदाबाद
रामपुर मथुरा, जो सीतापुर जनपद का सबसे दूरस्थ इलाका है, एक बार फिर अपराध की भयावह छाया में आ गया है। जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर यह क्षेत्र अक्सर अपराध और उसकी रोकथाम में प्रशासनिक लापरवाही के कारण चर्चा में रहता है। शंकरपुर, झिझनी, पल्हापुर हत्याकांड जैसी घटनाओं के बाद अब पांच वर्षीय मासूम तान्या की निर्मम हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य अपराध के बाद लोग गुस्से में हैं और सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं।
सामाजिक व राजनीतिक संगठनों का विरोध, दोषियों को फांसी की मांग
सीता ग्रुप के अध्यक्ष रमेश बाजपेई ने इस हत्याकांड को निंदनीय बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं बच्चों के मन में गहरे मानसिक आघात छोड़ती हैं। उन्होंने मांग की कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
*सामाजिक कार्यकर्ता किला सेक्रेट्रीअनवार हुसैन* ने कहा कि जब तक अपराधियों को सार्वजनिक रूप से इबरतनाक (नजीर बनने वाली) सजा नहीं दी जाएगी, तब तक हमारी बहन-बेटियां असुरक्षित महसूस करेंगी। उन्होंने दोषियों को सरेआम फांसी देने की मांग की।
*बिजनेसमैन मोहम्मद अहमद खान* ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि ऊपरवाला उन्हें इस दुख से उबरने की शक्ति दे।
*एसआईटी जांच और बुलडोजर कार्रवाई की मांग*
*मौलाना तुफैल अहमद नदवी* ने इस घटना की एसआईटी जांच की मांग की और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर नीति को चुनौती देने वाले अपराधियों को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करने की अपील की।
*पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी अतुल वर्मा* ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि छोटे बच्चों ने ऐसा कौन सा गुनाह किया था, जो उन्हें इतनी भयानक सजा मिली? उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस विभाग से अपील की कि दोषियों को सरेआम दर्दनाक सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना करने से पहले सौ बार सोचे।
जनता में आक्रोश, न्याय की मांग
*नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद* नेता ने इस अपराध को अमानवीय और शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि अपराधी इंसान नहीं बल्कि दरिंदा है और उसे भी उतनी ही क्रूर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।
*भाजपा महिला नेता श्रीमती लेखा गुप्ता* ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद अपराधी पकड़ से बाहर क्यों हैं? उन्होंने सरकार से मांग की कि अपराधियों को ऐसी मिसाल बनने वाली सजा दी जाए जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध करने की हिम्मत न करे।
सख्त सजा की मांग, कड़ी कार्रवाई की अपील
*सामाजिक कार्यकर्ता समीउल्लाह खान* ने कहा कि समाज में अब भी भेड़िए जिंदा हैं, जो ऐसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि दोषियों को ऐसी सजा दी जाए जो पूरे देश के लिए एक मिसाल बने।
*भाजपा नेता व गणेश पूजन समिति के अध्यक्ष रितेश रस्तोगी* ने कहा कि यह हत्याकांड दिल को दहला देने वाला है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए मिसाल बने।
*जैन समाज के अध्यक्ष अनुज कुमार जैन* ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि अपराधियों को केवल फांसी देना ही पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि उन्हें ऐसी सजा दी जाए जो भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने से पहले कांप उठे। उन्होंने सुझाव दिया कि विदेशों में लागू कठोर दंड व्यवस्था को भारत में भी अपनाया जाए।
*न्याय की लड़ाई जारी रहेगी*
पांच वर्षीय तान्या की निर्मम हत्या ने सीतापुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। लोग आक्रोश में हैं और मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस और प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है, और जनता को उम्मीद है कि तान्या को न्याय जरूर मिलेगा।