
रमजान शरीफ पर मस्जिदों में लौटी रौनक, सफाई का विशेष ध्यान देने का आग्रह
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर:
रमजान शरीफ की शुरुआत के साथ ही मस्जिदों में रौनक लौट आई है। नमाजियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, और मस्जिदों में पांचों वक्त की नमाज के अलावा तरावीह की विशेष नमाज भी अदा की जा रही है। स्थानीय मस्जिदों में इबादत करने वालों की भीड़ उमड़ रही है, जिससे माहौल पूरी तरह रमजान की पवित्रता से भर गया है।
समाज के लोगों ने मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आदि को लेकर विशेष ध्यान देने की मांग की है। रोजेदारों का कहना है कि मस्जिदों में स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए नगर प्रशासन को नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।
मस्जिद कमेटियों ने भी नमाजियों से अपील की है कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें और मस्जिद परिसर को स्वच्छ बनाए रखें। साथ ही, प्रशासन से मांग किया गया है कि मस्जिदों के आसपास कचरा न जमा हो और जलभराव जैसी समस्याओं से बचने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं।