
घरेलू बात को लेकर विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाला
हिमांशु दुबे/ नैमिष टुडे
कन्नौज। मामूली घरेलू विवाद को लेकर विवाहिता को घर के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। वीरता ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के फकीर पुरवा गांव निवासी सबीना पत्नी अकील मोहम्मद ने हुई मारपीट को लेकर थाने पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। उसमें बताया नाजिर,शारुन,सोना, जासदा ने पीड़िता के साथ घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की। इसके बाद घर से बाहर निकाल दिया कहीं शिकायत करने पर धमकी दी।पीड़िता ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।