सिंगना और जुगसेना के किसानों के प्रकरण पर सांसद राजकुमार चाहर ने जिलाधिकारी संग की बैठक

सिंगना और जुगसेना के किसानों के प्रकरण पर सांसद राजकुमार चाहर ने जिलाधिकारी संग की बैठक

विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने सिंगना और जुगसेना के किसानों के मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में किसानों ने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। सांसद चाहर ने कहा कि किसानों ने ठंड के मौसम में दिन-रात मेहनत कर फसल तैयार की है, जिसे बचाना आवश्यक है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि किसानों को उनकी फसल का लाभ मिलना चाहिए और उनके साथ किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पूर्व में जिस प्रकार किसानों से नीलामी की रकम जमा कराई गई थी, उसी प्रक्रिया को अपनाया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि किसानों की खड़ी फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई किसान हितों को ध्यान में रखते हुए विधि अनुसार की जाएगी, ताकि न तो किसानों को परेशानी हो और न ही प्रशासन को। बैठक में भाजपा किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष प्रशांत पोनियां, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेंद्र रावत, गुड्डू चाहर, भंवर सिंह चौहान, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार, किसान नेता देवेंद्र चौधरी, हेम सिंह, तोरण सिंह, पूर्व प्रधान चीकू यशपाल सहित कई किसान व तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें