आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कुंभ से लौट रही कार की अज्ञात वाहन से टक्कर, 3 श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल

फिरोजाबाद- जनपद के शिकोहाबाद नसीरपुर थाना क्षेत्र में आज बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुंभ मेले से वापस लौट रही एक कार खड़े वाहन से टकरा गई। जिससे कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नसीरपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह तकरीबन 4:30 बजे हुआ। यहां दिल्ली लौट रही कार एक अज्ञात वाहन से टकरा गई।

लोगों का कहना है कि कार के चालक को झपकी आ लग गई थी, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन वहां से फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा। डॉक्टरों के मुताबिक, तीनों घायलों की हालत गंभीर है। घायल रूपा देवी ने बताया कि हम कुंभ से लौट रहे थे, तभी गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई। जिससे यह हादसा हो गया।

मृतकों में 35 वर्षीय कुणाल, 45 वर्षीय रंजीत और 20 वर्षीय प्रेमलता कुमारी शामिल हैं। ये सभी अस्थाई रूप से आजादपुर थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में रहते थे। जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनमें 23 वर्षीय माधव निवासी मुजफ्फरनगर, 40 वर्षीय रूपा देवी निवासी आजादपुर दिल्ली और 40 वर्षीय रीता देवी निवासी दिल्ली शामिल हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। फरार हुए वाहन की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:- 103 करोड़ की लागत से नगर निगम बनाएगा ‘मल्टी स्पोर्ट्स कांपलेक्स’, स्पोर्ट्स टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, शासन से मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें