चौकी पर महिला के साथ हुई अभद्रता, जांच के दिए गए आदेश

चौकी पर महिला के साथ हुई अभद्रता, जांच के दिए गए आदेश

लखनऊ, संवाददाता
राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णानगर की विजयनगर चौकी में एक महिला अभद्रता हुई व कपड़े भी फाड़े गए। इस मामले में एडिशनल इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज से सहायक पुलिस आयुक्त जल्द पूछताछ करेंगी। मामले की जांच पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने एसीपी कृष्णानगर सौम्या पांडेय को सौंपा है।
दोनों पुलिस कर्मियों एडिशनल इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगे हैं। महिला का कहना है कि उनके बेटे का सब्जी मंडी में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जिसपर चौकी इंचार्ज बेटे को चौकी ले गए। मामले की जानकारी होने पर जब वह पहुंची, तब पुलिस ने उनसे अभद्रता करते हुए छेड़खानी की।
इस मामले में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के मुताबिक जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अतिरिक्त इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी विजयनगर के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में महिला चौकी में खड़ी नजर आ रही थी। महिला के कपड़े फटे हुए थे। वह शॉल लपेट रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें