
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सम्पन्न हुई बैठक में अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लग गई है। बता दें कि मौजूदा CEC के रिटायरमेंट के बाद वह अपना पदभार ग्रहण करेंगे। मौजूदा CEC राजीव कुमार आज 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। अगले CEC के तौर पर नियुक्ति के लिए कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।
1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी पिछले वर्ष मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। मौजूदा CEC राजीव कुमार के रिटायरमेंट के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे। जो आज 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए एक सेलेक्शन कमेटी द्वारा नाम तय किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सोमवार शाम एक बैठक की गई। बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अपने एक फैसले में CEC की नियुक्ति हेतु सेलेक्शन कमेटी के लिए पदाधिकारी तय किए थे, जिसमें मुख्य न्यायधीश को भी शामिल किया गया था। मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नए वैधानिक प्रावधानों के लागू होने से पहले ही बाकी बचे 2 चुनाव आयुक्तों में से सबसे वरिष्ठ को आमतौर पर निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया जाता था।
हालांकि, ज्ञानेश कुमार नई नियुक्ति प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पाने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी वाली चयन समिति ने उनके नाम को अंतिम रूप दिया साथ ही राष्ट्रपति को इसकी सिफारिश की।