कन्नौज के नगर छिबरामऊ में जय श्री परशुराम सेवा समिति के द्वारा एक बैठक का आयोजन मनशेश्वर नाथ मंदिर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सर्वेश तिवारी जी ने की एवं बैठक का संचालन मुकेश द्विवेदी जी ने किया। बैठक में आने वाली अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की सोभा यात्रा पर विशेष चर्चा की गई ।यह शोभायात्रा नगर छिबरामऊ में निकाली जाएगी। बैठक में विनोद कुमार दुबे उर्फ पप्पू भैया ने कहा कि हम सब ब्राह्मण एक हैं और नगर में भव्य शोभायात्रा को निकालने के लिए हम सब मिलकर के कार्य करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर लोगों से सहयोग भी लिया जाएगा। रमाशंकर तिवारी जी ने कहा कि ब्राह्मणों ने सदैव दान देने का कार्य किया है। ब्राह्मण सदैव दानी रहा है। लोग ब्राह्मण बनना भी चाहते हैं और ब्राह्मण को बदनाम करने का भी कार्य करते हैं। बैठक के अध्यक्ष श्री सर्वेश तिवारी जी ने कहा कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो हर परिस्थिति से निपटने के लिए जय श्री परशुराम सेवा समिति हर समय तत्पर है। और जो परशुराम शोभा यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया है वह अपने तय समय पर ही होगा। मुकेश द्विवेदी ने कहा कि शोभायात्रा निकालने के लिए हम प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर के ब्राह्मण समाज के लोगों से संपर्क करेंगे। उनसे चर्चा करेंगे और लोगों का सहयोग भी लेंगे। उन्होंने कहा कि आज ब्राह्मण को कोई भी सरकार हो हर सरकार निचले स्तर पर देखना पसंद करती है ।हर जगह ब्राह्मण को ही टारगेट किया जाता है। यह हमारी आपसी कमी के कारण हो रहा है।हमें आपस में तालमेल बिठाकर रहना होगा। इस अवसर पर बैठक में सर्वेश कुमार तिवारी ,ऋषि दुबे, अजय दुबे, प्रेम चतुर्वेदी, विनोद कुमार दुबे, हरिओम द्विवेदी, रमाशंकर पंडित जी ,राजीव अग्निहोत्री जी ,शौर्य द्विवेदी जी अनिल तिवारी जी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें