कन्नौज पुलिस द्वारा मंदिर की चोरी की घटना का खुलासा किया गया

 

कन्नौज पुलिस द्वारा मंदिर की चोरी की घटना का खुलासा किया गया

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार की मार्गदर्शन में क्षेत्र अधिकारी ओंकारनाथ शर्मा के पर्यवेक्षण में S.O.G. टीम /सर्विलांस टीम/थाना थाना छिबरामऊ की संयुक्त टीम के द्वारा छिबरामऊ क्षेत्रांतर्गत मां कालिका देवी मंदिर वा बाबा की बगिया हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को करने वाले दो अभियुक्त गढ़ को गिरफ्तार किया गया।
यह घटना दिनांक 19/ 1/2025/ की रात अज्ञात चोरों ने बाबा की बगिया स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर से मंदिर के अंदर लगे दान पत्र संपूर्ण चढ़ावा आदि चोरी कर ली थी।
वा उसी की रात अज्ञात चोरों ने छत से उतरकर मां कालका देवी मंदिर परिषद में बने कमरों के ताले व जंगलों की ग्रिल काटकर मंदिर से चढ़ावा एवं दान पत्र रखे लगभग ₹50000 वा सोने चांदी के जेवरात माता रानी का छात्र चांदी का मुकुट 15 किलो पीतल के घंटे आदि चोरी कर ले गए थे।
पुलिस ने पूछताछ पर अभियुक्तगण कुंवर पाल बंजारा वा सौरभ राजपूत ने बताया कि हम लोग बड़े फिर से मंदिरों को चिन्हित कर डकैती करते हैं और अपने साथी संजीव,शेरा, भोंदा के साथ मंदिर से दान पत्र का ताला काटकर वा मंदिर में चढ़ा चढ़ना तथा मूर्तियों के कीमती मुकुट व छत्र आदि चोरी कर लेते हैं हम लोग चोरी करने से पहले अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने चेहरे पर किसी कपड़े को बांधकर ढक लेते हैं जब हमें जानकारी होती है कि मंदिर में कैमरा लगा है तो उसका डीवीआर निकाल लेते हैं ताकि पुलिस हमारी पहचान ना कर सके चोरी किया हुआ सामान हम सभी साथी आपस में बराबर बांट लेते हैं।
हम लोगों ने दिनांक 19 1 2025 को छिबरामऊ में मां कालका देवी मंदिर बा बाबा की बगिया स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के कमरों के तले व जालौर की ग्रिल काटकर मंदिर से चढ़ावा एवं दान पत्र में रखे रुपए सोने व चांदी के जेवरात माता रानी दरबार का छात्र चांदी का मुकुट पीतल के घंटे आदि चोरी किए थे।
और उससे पहले हम लोगों ने दिनांक 9 1 2025 की रात्रि में जनपद इटावा में सिविल लाइन स्थित बवासीर ग्रह का चेहरा रोड के पास श्री साइन बाबा मंदिर से चैनल गेट व मंदिर परिषद का ताला काट कर मंदिर के गर्भ ग्रह से चरण पादुका हुआ चांदी के खड़ा हुआ दान पत्र से चढ़ावा का चोरी किए थे और दिनांक 19 1 2025 की रात्रि में जनपद फिरोजाबाद व टूंडला में श्री वैष्णो देवी धाम से ताला काटकर मंदिर से मूर्तियों से मुकुटव क्षत्र वह चांदी के बर्तन व दान पात्रों को तोड़कर उनके चढ़ावा चोरी कर ले गए थे। यह मामला छिबरामऊ कोतवाली मेंD.B.S.N. मैं पंजीकृत किया गया था।
बरामदगी का विवरण।
मां कालका देवी से संबंधित:-
1. 01 मुकुट सफेद धातु- वजन 24 ग्राम
2. 02 एक छत्र सफेद धातु वजन 60 ग्राम
3. 05 स्वास्तिक सफेद धातु भजन 4 ग्राम
4. 03 पीतल के घंटे
5. चांदी के बर्तनों को गला कर बना दी बट्टी भजन 330 ग्राम
6. 18745 रुपए नगद
7. घटना में चोरी की गई D.V.R.
8. 01 कटर

बाबा की बगिया हनुमान मंदिर में सम्बंधित
01. दान पत्र से चोरी किए गए 27015 रुपए

श्री साइन नाथ मंदिर जनपद इटावा से संबंधित
01. चरण पादुका व अन्य सामान को गला कर बना दी चांदी की बट्टी वजन 788 ग्राम
2. दान पत्र से चोरी किए गए 9670 रुपए नगद
वैष्णो माता जनपद फिरोजाबाद से संबंधित
01. चांदी के बड़े क्षेत्र को गला कर बना दी बट्टी भजन 682 ग्राम
2. पांच छोटे छत्र सफेद धातु वजन 135 ग्राम
3. मुकुट के टुकड़े सफेद धातु वजन 238 ग्राम
4. मंदिर में सजावट व पीतल के पूजा के समान के टुकड़े भजन 2 किलो 210 ग्राम
5. मंदिर के दान पत्र से चोरी किए गए 9500 रुपए नगद

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
01. कुंवर पाल बंजारा पुत्र नरपत सिंह निवासी रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज

02. सौरभ राजपूत अजय राजपूत निवासी अन्नपूर्णा नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज

वांछित अभियुक्तगण का विवरण
01. संजीव पुत्र शिवराज नायक निवासी रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज

2. शेर पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम डिंगर गढ़ी थाना ठटिया जनपद कन्नौज

03.भोंदा पुत्र रामावतार निवासी रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज

गिरफ्तारी करने वाली टीम –*
*एस0ओ0जी0/ सर्विलांस टीम-*
1. निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स टीम
2. उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम
3. हे0का0 196 सुधीर कुमार एस0ओ0जी0 टीम
4. हे0कां0 418 रविन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 टीम
5. हे0कां0 तेज प्रताप सिंह एस0ओ0जी0 टीम
6. हे0कां0 मनोज सिंह सिंह एस0ओ0जी0 टीम
7. हे0कां0 दुष्यन्त यादव सर्विलान्स टीम
8. हे0कां0 अजय सिंह सर्विलान्स टीम
9. कां0 शिवराज यादव सर्विलान्स टीम
10. का0 373 मनीष कुमार सिंह एस0ओ0जी0 टीम
11. का0 501 विकास अग्रहरि एस0ओ0जी0 टीम
12. कां0 गौरव एस0ओ0जी0 टीम
13. कां0 यगन एस0ओ0जी0 टीम
14. कां0 शुभम सर्विलान्स टीम
15. कां0 635 शुभम बालियान सर्विलान्स टीम
16. कां0 618 दीपक सर्विलान्स टीम
*थाना छिबरामऊ टीम-*
1. निरीक्षक अजय अवस्थी प्रभारी कोत0 छिबरामऊ।
2. निरीक्षक चन्द्र प्रकाश तिवारी थाना छिबरामऊ।
3. उ0नि0 राममनोज द्विवेदी थाना छिबरामऊ।
4. उ0नि0 राकेश प्रताप सिंह थाना छिबरामऊ।
5. कां0 541 हाकिम सिंह थाना छिबरामऊ।
6. कां0 906 मदन पाल थाना छिबरामऊ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें