
गाजियाबाद में जीत राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैनपुरी को 65 रन से हराया आनंद कुमार बने मैन ऑफ द मैच
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड पर आयोजित पंडित ओमप्रकाश मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गाजियाबाद और मैनपुरी के बीच खेला गया जिला अधिकारी सुभ्रातं शुक्ला की मौजूदगी में हुए टॉस में गाजियाबाद में जीत हासिल कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
गाजियाबाद की टीम ने 30 ओवर में 193 रन का मजबूत स्कोर बना दिया था जिसे प्रियांशु चौधरी ने सर्वाधिक 60 रनों का योगदान दिया मैनपुरी के गेंदबाजों मैं शुभ अग्रवाल ने चार और कप्तान अमित यादव ने तीन विकेट झटके
लचका पीछे करते हुए मैनपुरी को सोनू अधिकारी और अभिषेक प्रताप ने तेज शुरुआत दिलाई पहले चार ओवर में 40 रन जोड़कर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया अभिषेक ने 26 रन जबकि सोनू और निशु पटेल ने 20-20 रन बनाए हालांकि गाजियाबाद के गेंदबाज आनंद कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में मैच 17 रन देकर 5 विकेट लिए मैच का रुख पलट दिया आयुष चौहान के तीन विकेट की मदद से मैनपुरी की टीम 128 रन पर अलाउड हो गई।
मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए आनंद कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया समापन समारोह में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव और पूर्व सांसद सम्राट पाठक ने विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किया।