
नैमिष टुडे/संवाददाता/कन्नौज
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत पर मोहल्ला इंद्रानगर स्थित सभासद हिमांक त्रिपाठी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया इस अवसर पर सभासद हिमांक त्रिपाठी ने कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कराये जा रहे विकास के कार्यों पर जनता की मोहर है दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार में डूबी केजरीवाल की सरकार को हटाकर विकास करने बाली को सरकार को चुना है
और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत योगी जी द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की जीत है उत्तर प्रदेश की जनता योगी मॉडल को पसंद कर रही है और आने बाले 2027 के बिधानसभा चुनाव में भी इसी तरह से ऐतिहासिक विजय प्राप्त होगी
इस अवसर पर मुकेश शर्मा, प्रदीप गुप्ता राना, डॉ वी. पी. पाण्डेय, संजीव शुक्ला, करन चक्रवर्ती,रमेश चंद्र शर्मा, प्रदीप वर्मा, दीपू शर्मा, विमल शर्मा, अनुपम पाण्डेय, मो. नाजिम, कार्तिक शर्मा, राजेश शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे