सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा आगरा में 1000 छात्रों ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ

सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा आगरा में 1000 छात्रों ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ

 

नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुष्पा सेवा फाउंडेशन एवं सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। जिसका कि मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों को कैंसर जैसी बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करना था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग मित्तल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी एवं जंक फूड के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में लगभग 1000 छात्रों ने एक साथ कैंसर जागरूकता की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे समाज में इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल कैंसर से बचाव और उसके प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी बच्चों को देना था, बल्कि उन्हें इस विषय पर जागरूक करना भी था, ताकि वे अपने परिवार और समाज में इसका संदेश दे सकें।
इस अवसर पर श्रीमती पिंकी सिंघल (समाजसेविका),श्रीमती पायल गर्ग (समाजसेविका), पुष्पा सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारी और स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को कैंसर से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है, और समाज के हर वर्ग को इसके प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।
विद्यालय प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहें और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।
कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था, और इस सफल आयोजन के लिए पुष्पा सेवा फाउंडेशन की सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें