नौनिहालों की जिंदगी के साथ खेल रहे ग्राम प्रधान पुत्र प्रधान पुत्र विद्यालय की बाउंड्री वॉल में कर रहे घटिया सामग्री का प्रयोग

नौनिहालों की जिंदगी के साथ खेल रहे ग्राम प्रधान पुत्र

प्रधान पुत्र विद्यालय की बाउंड्री वॉल में कर रहे घटिया सामग्री का प्रयोग

नैमिष टुडे/संवाददाता

लखीमपुर। ग्राम पंचायत श्री नगर के माजरा बालूगंज के विद्यालय में हो रही बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान के पुत्र द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिससे यह दीवार कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है सूत्रों के मुताबिक, निर्माण कार्य में पीली ईंट, घटिया बालू और कमजोर सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। सबसे गंभीर मामला यह है कि बिना नींव भरे सीधे बीम को आधार बनाकर निर्माण किया जा रहा है, जिससे दीवार की मजबूती पर बड़ा सवाल खड़ा होता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस निर्माण के लिए तैयार किया गया स्टीमेट मात्र एक दिखावा है, जबकि असलियत में ठेकेदार और प्रधान पुत्र की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में हो रहे इस भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है। ग्रामीणों ने कई बार इस मामले की शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गांव के जागरूक नागरिकों ने इस मामले में ब्लॉक अधिकारी, जिला प्रशासन और पंचायत राज विभाग से निष्पक्ष जांच की मांग की है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। क्या प्रशासन इस भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करेगा या प्रधान पुत्र मजे काटते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें