
हम सभी भारत माता के संतान हैं- डॉ. राकेश सिंह
नैमिष टुडे/डॉ.अभय शुक्ला
लक्ष्मणपुर/प्रतापगढ़। साहबगंज के विन्देश्वरी माता के मंदिर प्रांगण में सरसमरता भोज का हुआ आयोजन विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा साहबगंज बाजार के विंदेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर एक साथ पंक्ति में बैठकर तहरी का भोजन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रमुख पति लक्ष्मणपुर डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि समाज में न कोई बड़ा है और न ही छोटा है। भले ही हम सब अलग-अलग जातियों में जन्मे हैं, लेकिन हम एक हैं। कार्यक्रम का संचालन अजय द्विवेदी ने किया । इस मौके पर संजय उपाध्याय जिलाध्यक्ष विहिप, नागेन्द्र भूषण शुक्ल जिला मंत्री, दिलीप तिवारी जिला गौरक्षा प्रमुख, दीपक पांडेय , जीतेन्द्र, महैश मौर्य आदि रहे ।